17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरु में स्वर्ण पदक जीतकर चमके शैलेश, रचा नया इतिहास

जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत इस्लामनगर गांव निवासी पैरा एथलीट शैलेश कुमार ने एक बार फिर जिले, राज्य और देश का मान बढ़ाया है.

जमुई. जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत इस्लामनगर गांव निवासी पैरा एथलीट शैलेश कुमार ने एक बार फिर जिले, राज्य और देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने बेंगलुरु में आयोजित 7वीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 में टी-42 वर्ग की ऊंची कूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है. यह प्रतियोगिता बीते 11-12 जुलाई को संपन्न हुई. इस जीत के साथ शैलेश ने आगामी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025, जो 25 सितंबर से 5 अक्तूबर तक नई दिल्ली में आयोजित होगी, के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है. बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार, जो पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के एसोसिएट उपाध्यक्ष भी हैं, ने शैलेश की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राज्य के हजारों उभरते पैरा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. हमें विश्वास है कि शैलेश भविष्य में भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बिहार और भारत का परचम लहराते रहेंगे.

पहले भी जीत चुके हैं अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण

उल्लेखनीय है कि शैलेश कुमार ने 2023 में चीन में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में भी ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित किया था. बिहार सरकार के मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना के तहत शैलेश को सरकारी सेवा में नियुक्ति भी मिल चुकी है. वर्तमान में वे अवकाश पर रहकर आने वाले चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel