बरहट. ऐतिहासिक पतनेश्वर धाम मंदिर में आयोजित श्रावणी मेला का शुभारंभ एसडीओ सौरभ कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र की शांति को लेकर कामना की. एसडीएम सौरभ कुमार ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक और श्रद्धाभाव से पूजा करने की अपील करते हुए कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय माह है और इस मास में सोमवार को व्रत, बेल पत्र अर्पण व जलाभिषेक करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव कुमार पांडेय से कहा कि मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. मंदिर परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मलयपुर थाना को भी आवश्यक निर्देश दिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. गौरतलब है कि किऊल नदी के तट पर स्थित यह पतनेश्वर धाम धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां श्रावण मास के दौरान हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचते हैं और भोलेनाथ को जल अर्पित कर पूजा-पाठ करते हैं. एक माह तक चलने वाले इस मेले में धार्मिक उत्साह का विशेष माहौल बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

