गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतसंडा पंचायत के बंझुलिया गांव में मंगलवार को वार्षिक सलोनी पूजा ग्रामीणोंं द्वारा धूमधाम से पौराणिक रीति-रिवाज के साथ की गयी. इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण डब्लू पंडित ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के पहले मंगलवार को गांव के समस्त देवी-देवताओं को पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने की परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है, जो आज भी अनवरत जारी है. ग्रामीण बताते हैं कि गांव वासियों का अपने कुल देवी-देवताओं के प्रति गहरी आस्था है, वहीं इस सलोनी पूजा को लेकर सुबह से लोगों में उत्साह देखा गया. ग्रामीण पूरे नियम निष्ठा के साथ धूप फल फूल नैवेद्य लेकर मां विषहरी, मां काली व मां भगवती को विधि विधान अनुरूप अर्पित कर गांववासियों के सुखमय व मंगलमय जीवन की कमाना की. वहीं गांववासियों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. बताते चलें कि बंझुलिया गांव में सलोनी पूजा के उपरांत ही क्षेत्र के कृषक अपने खेतों में धान रोपनी का कार्य प्रारंभ करते हैं और यह परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है. वहीं सलोनी पूजा संपन्न होते ही कृषक अपने खेतों में धान की बुआई प्रारंभ कर देते हैं. इस वर्ष समय पर वर्षा संतोषजनक होने से क्षेत्र के ग्रामीण धान रोपनी को लेकर काफी उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

