22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोड़बा बस स्टैंड पर लगा आरओ फिल्टर, मिलेगा शुद्ध पेयजल

नगर परिषद क्षेत्र के बोड़बा बस स्टैंड पर रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से आरओ फिल्टर का उद्घाटन किया.

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के बोड़बा बस स्टैंड पर रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने संयुक्त रूप से आरओ फिल्टर का उद्घाटन किया. इस दौरान नप अध्यक्ष श्री यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद लगातार पूरे क्षेत्र के विकास को लेकर उत्तरोत्तर कार्य कर रहा है. बोड़बा बस स्टैंड से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लिए गाड़ी खुलती है, परंतु पीने का शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आने जाने वाले लोगो को परेशानी होती थी. उसी को देखते हुए हमने यहां लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया, ताकि लोगो को पीने के लिये शुद्ध पानी मिल सके. उन्होंने कहा कि आपलोगों के आशीर्वाद से नगरपरिषद सुंदर बन रहा है. वही सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले सभी जगह को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. फिलहाल कई क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. श्रावणी मेला में चलने वाले कावंरियों की सेवा को लेकर कांवरिया सेवा शिविर शुरू किया गया है. इसके अलावा अन्य कई कार्य हैं जो लगातार नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है. आने वाले दिनों में नगर परिषद और तेजी से विकास करेगा व सुसज्जित रहेगा. इसका भरोसा हम नगरवासियों को देना चाहते हैं. मौके पर इतु झा, लक्ष्मी पंडित, विकास शर्मा, बिट्टू कुमार, पवन कुमार राम, बिट्टू चौरसिया, मुन्ना यादव, मंटू गुप्ता, पिंकू बरनवाल, ईश्वर यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel