ट्रक पर लदे चावल को राहगीरों ने लूटा चंद्रमंडीह. चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थाना क्षेत्र के चरघरा मोड़ के समीप बीते सोमवार की मध्य रात्रि चावल लदे एक ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गयी. साथ ही दोनों वाहनों का चालक बुरी तरह घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, चावल लदा ट्रक गिरिडीह की तरफ से चकाई की ओर आ रही थी. तभी चरघरा मोड़ पर विपरीत दिशा की ओर से आ रही ट्रैक्टर से ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. इधर, दुर्घटना के बाद ट्रक पर लदे चावल की बोरी जमीन पर बिखर गया. इसके बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने बड़ी संख्या में चावल की बोरियों को लूट लिया. ट्रक चालक की पहचान चकाई प्रखंड के नावाडीह मोहनपुर निवासी पप्पू यादव के रूप में हुई है, जबकि ट्रैक्टर चालक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदोडीह गांव निवासी छोटू राय के रूप में हुई है. इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों घायल चालकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

