11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे झाझा, समर्थकों ने किया स्वागत

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को बांका जाने के क्रम में झाझा पहुंचे.

झाझा. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को बांका जाने के क्रम में झाझा पहुंचे. सामाजिक कार्यकर्ता सह राजद नेता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, जाप नेता विनय यादव, सुबोध यादव समेत बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सांसद श्री यादव ने कहा कि वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर बिहार के 92 प्रतिशत बिहारियों पर हमला किया गया है. ढाई करोड़ बिहारियों का सर्वे कैसे होगा, जो बिहार के अन्य राज्य में काम कर रहे हैं. वोटर वेरिफिकेशन में मैट्रिक का प्रमाण- पत्र मांगा जा रहा है. जो कई लोगों के पास नहीं है. आधार कार्ड भाजपा का ड्रीम प्रोजेक्ट था, उसका भी वैल्यू नहीं है. ऐसे में अब लोगों के सामने कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. आगामी 21 जुलाई से सदन चलने नही देंगे. सुप्रीम कोर्ट पर हमलोगों को पूर्ण भरोसा है. 12 करोड़ 90 लाख बिहारियों का भरोसा टूटने नहीं देंगे. राहुल गांधी के पटना आगमन पर मंच पर नहीं चढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम गरीबों के स्वाभिमान के लिए जीते हैं. हम गरीबों के दिल में रहते हैं. गरीब हमारा भगवान है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात नीतीश कुमार के कहेने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं सुनते है. पीएम को बिहार और बिहारियों से क्या लेना- देना है. पटना में व्यवसायी की हत्या व बिहार में बढ़ते अपराध पर सांसद ने कहा कि प्रशासन बिहार में शिथिल साबित हो चुका है. मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel