19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस

दीपावली, चित्रगुप्त पूजा एवं छठ महापर्व को शांति एवं सौहार्द पुर्वक मनाने एवं इस मौके पर शांति व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को चकाई थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया.

चकाई. दीपावली, चित्रगुप्त पूजा एवं छठ महापर्व को शांति एवं सौहार्द पुर्वक मनाने एवं इस मौके पर शांति व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को चकाई थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया. थानाध्यक्ष ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक पर्व मनाएं. कही कोई आगजनी जैसी अप्रिय घटना ना घटे उसकी सुरक्षा का भी उपाय तैयार रखें. थानाध्यक्ष ने जुआरियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जुआ पर पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. दीपावली या अन्य किसी दिन जो भी लोग जुआ खेलते हुए देखा गया तो प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा. छठ पूजा पर अर्घ्य देने के पूर्व सभी आहर एवं तालाबों के छठ घाट पर बैरिकेडिंग करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि वैसे तो पुलिस खास कर महिला पुलिस इस मौके पर तैनात रहेगी इसके बावजूद पूजा एवं मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु वॉलंटियर को मेला परिसर में तैनात रखना होगा. सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मौके पर शालीग्राम पांडेय, नूनधन शर्मा, धर्मवीर आनंद, अमित दुबे, मुन्ना गुप्ता, संजय गुप्ता, शिवजी केशरी, अमरनाथ चौधरी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें