जमुई. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष डीसी रजक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीईओ दयाशंकर सिंह, डीपीओ (स्थापना) पारस कुमार से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षकों की लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष डीसी रजक ने बताया कि शिक्षकों की सेवा विस्तार, मातृत्व अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति, रूग्ण अवकाश, बकाया अंतरराशि, सेवानिवृत्त शिक्षकों के भुगतान, ईपीएफ राशि जमा, नियोजित शिक्षकों की लंबित राशि जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा गया. जिसपर डीईओ दयाशंकर सिंह ने बताया कि शिक्षकों के योग्यता विस्तार का कार्य पूरा कर लिया गया है और 88 अनुकंपा नियुक्तियों की सूची तैयार कर ली गयी है, जिस पर जल्द ही कार्रवाई होगी. स्थापना शाखा के द्वारा जानकारी दी गयी कि मातृत्व अवकाश की सूची तैयार कर ली गयी है और एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. सदस्यों ने डीईओ को अवगत कराया कि पूर्व में चिकित्सा, अर्जित और मातृत्व अवकाश से संबंधित आवेदन व विपत्र कई बार कार्यालय को दिए गए हैं, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है. जिसपर अधिकारी के द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

