जमुई. सावन के पावन महीने में जहां पूरा देश शिवभक्ति में लीन रहता है, वहीं काकन गांव निवासी शिवभक्त किशोरी महतो पिछले 28 वर्षों से बिना रुके बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर में जलाभिषेक कर रहे हैं. वे सावन माह में डाक बम बनकर सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर देवघर पहुंचते हैं और बाबा भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग पर श्रद्धा सहित जल चढ़ाते हैं. किशोरी महतो बताते हैं कि शुरुआत में पैदल बोलबम के रूप में यात्रा करते थे, लेकिन वर्ष 1996 से डाक बम के रूप में देवघर की यात्रा कर रहे हैं. बाबा भोलेनाथ की कृपा से अब तक कभी किसी प्रकार की बाधा नहीं आयी है. बाबा अपने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं और हर दुख को हर लेते हैं. उन्होंने कहा कि सावन मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और यह महीना भक्ति, साधना और आशीर्वाद प्राप्त करने का उत्तम अवसर होता है. मेरी यह निरंतर यात्रा न केवल श्रद्धा और संकल्प का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है. स्थानीय लोग भी किशोरी महतो की आस्था और दृढ़ निश्चय की सराहना करने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

