24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाताओं के नाम जोड़ने व फर्जी नाम हटाने को डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के तहत शुक्रवार को डीएम नवीन कुमार ने अलीगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया.

डीएम ने अलीगंज प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा अलीगंज. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के तहत शुक्रवार को डीएम नवीन कुमार ने अलीगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की विस्तार से समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बीएलओ से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धिकरण व अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो और फर्जी नामों को सूची से यथाशीघ्र हटाया जाये. बीडीओ अभिषेक कुमार भारती को निर्देशित करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट का कार्य पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्ध ढंग से किया जाये. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न विभागों का भी निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर सीओ रंजन कुमार दिवाकर समेत कई पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. डीएम के दौरे को लेकर प्रखंड परिसर में प्रशासनिक सक्रियता देखी गयी. डीएम श्री नवीन शुक्रवार को अलीगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचकर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण कार्य से जुड़े बीएलओ को समय से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ अभिषेक कुमार भारती के निर्देश देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व फर्जी को हटाने को लेकर उन्होंने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किये. पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. मौके पर बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ रंजन कुमार दिवाकर सहित प्रखंड के कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel