सिकंदरा . असंगठित क्षेत्र की कामगार महिलाओं के सशक्तिकरण व उत्थान के लिए प्रयासरत सेवा बिहार की ओर से गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के बैठक कक्ष में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न वार्डों की जमीनी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के समक्ष रखना था. जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार व मुख्य पार्षद रूबी देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सेवा से जुड़ी बहनों ने अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं को खुलकर रखा. इनमें जल निकासी, पेयजल, नाले की सफाई, शौचालय, नाली गली निर्माण समेत कई समस्याएं मुख्य रूप से सामने आयी. रीता देवी ने बताया कि नल जल योजना के तहत पाइप तो लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आता, साथ ही जल जमाव व निकासी की गंभीर समस्या है. कैली देवी ने जलजमाव और नल जल में पानी नहीं आने की समस्या बतायी. बबिता देवी ने बताया कि नाले अधूरे हैं जिससे सड़क पर पानी बहता है. पूजा देवी ने नाला निर्माण की आवश्यकता जतायी. वहीं चित्रलेखा देवी ने कहा कि नाले हैं लेकिन ढक्कन नहीं है, इससे जलजमाव होता है. अर्चना देवी ने गांधी बाजार में जलजमाव और नालों की सफाई न होने की बात रखी. बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और अन्य पार्षदों ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का भरोसा दिलाया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि समस्या सभी को दिख रही है, लेकिन समाधान के लिए सिर्फ संसाधन नहीं, समन्वय की भी जरूरत है. प्रशासन की ओर से प्रयास किए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान उप मुख्य पार्षद सूर्यनयन कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश, चंदन चौधरी, वार्ड पार्षद राजेश कुमार मिश्रा, विजय पांडेय, साबिर हुसैन, निशा देवी, अनीता देवी, पार्षद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, लालू यादव, छोटू लहेड़ी, सुनील रविदास उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा कार्यकर्ता संदीप कुमार रामुका, सोनी कुमारी, सृष्टि कुमारी, रवि कुमार क्षेत्र की अज्ञावान बहनें पूजा देवी, किरण देवी, रीता देवी, ज्योति कुमारी, चंचला कुमारी, प्रिय कुमारी, भारती कुमारी की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है