10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, छात्रों व अभिभावकों से की बदसलूकी

प्रखंड क्षेत्र की बाराकोला पंचायत अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार को सोमवार को शराब के नशे में स्कूल परिसर में हंगामा करने और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र की बाराकोला पंचायत अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार को सोमवार को शराब के नशे में स्कूल परिसर में हंगामा करने और ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रामीणों के अनुसार, प्रधानाध्यापक प्रतिदिन मध्याह्न भोजन के बाद शराब पीकर विद्यालय आते थे और बच्चों के बीच अभद्र व्यवहार करते थे. इस बात की शिकायत छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों से की. सोमवार को अभिभावकों की एक टीम विद्यालय पहुंची तो प्रधानाध्यापक ने गाली-गलौज और मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस बल भेजा और प्रधानाध्यापक अमित कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को भेजी जा रही है. विद्यालय जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. अभिभावकों और ग्रामीणों ने दोषी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel