10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावण मास शुरू, आज से शिवालयों में उमड़ेंगे भक्त

आज से पावन श्रावण मास की शुरुआत हो रही है. श्रावण मास में जिले भर में शिवभक्तों का उत्साह देखने को मिलेगा.

जमुई . आज से पावन श्रावण मास की शुरुआत हो रही है. श्रावण मास में जिले भर में शिवभक्तों का उत्साह देखने को मिलेगा. श्रावण मास को लेकर जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में विशेष सफाई, साज-सज्जा और जलाभिषेक की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं शिवभक्तों में भी इस बार श्रावण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. जमुई जिले के खैरा स्थित अति प्रसिद्ध गिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सिंगारपुर स्थित झिकुटिया महादेव मंदिर, बरहट स्थित पतनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर सहित जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों को सजाया गया है. कई जगहों पर तोरण द्वार भी बनाये गये हैं. स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ साफ-सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी तैयारी की गयी है. विशेष रूप से कांवरियों की सुविधा के लिए जमुई-खैरा मार्ग पर कांवरिया शिविर का निर्माण किया गया है. 14 जुलाई को पहला सोमवार पड़ रहा है. पहले सोमवार को लेकर भक्तों में विशेष तैयारी है. श्रावण का पहला सोमवार 14 जुलाई, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और चौथा सोमवार 4 अगस्त को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel