मवेशी पालक को हुआ आर्थिक नुकसान झाझा. प्रखंड क्षेत्र के राजाबथान गांव में बीते रविवार देर शाम तेज बारिश के दौरान अचानक हुई वज्रपात की चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत हो गयी. घटना से मवेशी पालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गौरादांगी बहियार में एक बच्चा मवेशियों को चरा रहा था. तभी अचानक बारिश शुरू होने पर वह घर आ गया. इसी दौरान अचानक वज्रपात हुई और इसकी चपेट में आने से पांच मवेशियों की मौत हो गयी. मृत मवेशी में राजाबथान गांव निवासी तुरा सोरेन और मंगरा सोरेन की दो-दो गाय, मोहन सोरेन का एक मवेशी शामिल है. लोगों ने इस प्राकृतिक आपदा से मवेशी पालकों को करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक की क्षति होने का अनुमान लगाया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन से मदद दिलाने की मांग की ताकि पीड़ित पशुपालक को राहत मिल सके. इसकी सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों ने भी वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

