छह की हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफर झाझा. प्रखंड क्षेत्र की महापुर पंचायत के गढ़ी गांव में सोमवार सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. लाठी, तलवार सहित अन्य धारदार हथियारों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 13 लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पहले पक्ष से घायल ब्रह्मदेव यादव, पिंटू यादव, नरेंद्र यादव, मुद्रिका यादव, शिवनारायण यादव और छोटू कुमार शामिल हैं, वहीं दूसरे पक्ष से बुलक यादव, ओमकार यादव, महेंद्र यादव, विकास यादव, प्रकाश यादव, अनिल यादव, सुनीता देवी घायल है. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. इसी को लेकर सोमवार को दोनों के बीच वाद-विवाद होने लगा और देखते-ही-देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी झाझा थाना को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

