झाझा. रेफरल अस्पताल स्थित ओपीडी कक्ष के समीप शनिवार को दो लोगों के द्वारा अचानक हाथापाई व मारपीट किये जाने के कारण कुछ समय के लिये अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसे सुरक्षा गार्ड और अस्पताल कर्मियों ने बीच-बचाव कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार, कठबजरा गांव निवासी गेना यादव अपनी नतिनी सोनिया कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाये थे. प्रसव पीड़ित मरीज पर अपना हक जताने को लेकर कठबजरा गांव निवासी आशा पूजा देवी और फोकसा निवासी आशा संजू देवी आपस में बात-विवाद करने लगी. इसी बात को लेकर कठबजरा गांव निवासी आशा पति सुनील कुमार यादव और फोकसा निवासी आशा संजू देवी के पति कपिलदेव यादव के बीच भी विवाद शुरू हो गया, जो गाली-गलौज होते हुए मारपीट में बदल गया. इसकी सूचना पाकर पहुंचे बीएचएम सुभाषचंद्र, एचएम नवनीत कुमार भी वहां पहुंच गये और दोनों आशा को फटकार लगाया. अधिकारियों ने बताया कि दोनों आशा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर तीन दिनों के अंदर दोनों के द्वारा संतोषजनक जबाव नहीं दिया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

