झाझा . परिवार नियोजन पखवारा अभियान के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता वाहन को चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन आगामी 12 दिसंबर तक सुदूर ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूक करेगा. डॉ सिंह ने बताया कि अभियान के तहत पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. पुरुष नसबंदी के लिए लाभार्थी को 3,000 रुपये तथा उत्प्रेरक को 400 रुपये प्रोत्साहन राशि निर्धारित है. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन सिर्फ महिलाओं की ही जिम्मेदारी नहीं है, इसमें पुरुषों की समान भागीदारी भी जरूरी है. पुरुष नसबंदी सुरक्षित, सरल और स्थायी प्रक्रिया है, इसके बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से भी अपील की कि वे अधिक-से-अधिक लोगों को प्रेरित करें, ताकि परिवार नियोजन का संदेश हर घर तक पहुंच सके और समाज में जागरूकता बढ़े. मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के कई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

