26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालवाहक वाहन की ठोकर से गिरा बिजली का पोल

आवागमन हुआ बाधित

बरहट

मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना बाईपास बाबा ढावा मोड़ के समीप सड़क किनारे लगा एक बिजली का पोल वाहन की ठोकर से बुधवार को टूट कर गिर गया. पोल गिरने के बाद सड़क पर टूट कर बिखर गया. हाइट टेंशन तार से चिंगारी निकलने लगी. यह देख स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं सड़क के दोनों और छोटी बड़ी गाड़ियों की कतार लग गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत बिजली विभाग को दे कर बिजली आपूर्ति को बंद करवाया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि सूचना मिलने के बाद स्थानीय बिजली मिस्त्री भी मौके पर पहुंचे गये और सड़क पर गिरे पोल तथा तार को हटाकर आवागमन बहाल कराया. बताया जाता है कि पोल के पास एक मालवाहक वाहन का चालक आने वाहन को आगे-पीछे कर रहा था. इसी दौरान वाहन सड़क किनारे खड़े पोल में टकरा गया. इससे पोल सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर कोई स्थानीय लोग नहीं थे, अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी. वहीं पोल गिरने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. इस दौरान क्षेत्र में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही.

बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारा धक्का, घायल

झाझा. थाना क्षेत्र के चांय गांव में बुधवार को एक अनियंत्रित अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को सामने से धक्का मार दिया. इस कारण चालक बाइक के साथ गिरकर घायल हो गया. इसके अलावा बाइक पर आगे बैठा बाइक चालक का डेढ़ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार भी घायल हो गया. घायल बाइक सवार पंकज कुमार ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को बाइक में आगे बैठाकर घूमने के लिए निकला था. तभी सामने से राजला गांव निवासी लट्टू यादव ने अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर से धक्का मार दिया. उसके साथ औरैया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार भी दूसरे ट्रैक्टर के साथ था. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग आए और मुझे उठाया. मेरे साथ मेरी बाइक पर आगे बैठा मेरा डेढ़ वर्षीय पुत्र भी घायल हो गया. हादसे के बाद भाग रहे दोनों ट्रैक्टर का पीछा कर रही पुलिस ने हम दोनों को अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल पंकज कुमार के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें