जमुई. डीएम नवीन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय परिसर के पुराने गोदामों और भवनों के साथ-साथ सदर प्रखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय समेत कई महत्वपूर्ण विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई, रखरखाव और फाइल प्रबंधन की स्थिति का जायजा लिया तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की और कार्यालय में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुछ बिंदुओं पर नाराजगी भी जतायी. उन्होंने मनरेगा, इंदिरा आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की गहन समीक्षा की और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर और आस-पास के क्षेत्रों की साफ-सफाई तथा सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए. दाखिल-खारिज और परिमार्जन जैसे मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध और विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. डीएम ने जनता से जुड़ी सेवाओं जैसे प्रमाण पत्र निर्गमन, आधार अपडेट, पेंशन योजनाओं आदि में पारदर्शिता व गति लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि लाभुकों को अनावश्यक दौड़-धूप से बचाने के लिए सभी सेवाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएं. सीडीपीओ व बीडीओ को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और संचालन में कोई लापरवाही न हो. मौके पर संबंधित सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने आमजन से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

