21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौरा रेलवे हॉल्ट पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

चौरा रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया.

गिद्धौर. चौरा रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस व मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता कुमार चंद्रदेव ने की, जबकि कई ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि चौरा ब्लॉक हॉल्ट पर इन दोनों ट्रेनों का पूर्ववत ठहराव फिर से शुरू किया जाये, ताकि क्षेत्र के हजारों यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि रेल विभाग को इस हॉल्ट से प्रतिवर्ष लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, इसके बावजूद ट्रेनों का ठहराव बंद कर देना क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय है. धरना में भाग ले रहे ग्रामीण, राहगीर व रेल यात्रियों ने कहा कि ट्रेन ठहराव नहीं होने से लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है. कई लोगों को आवश्यक कार्यों व इलाज के लिए दूर के स्टेशनों की ओर जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है. मौके पर वासुदेव मंडल, श्रवण कुमार ठाकुर, रामबचन मंडल, कारू पासवान, जयराम ठाकुर, शिवेंद्र ठाकुर, अशोक पांडेय, शिवशंकर पांडेय, चंदन कुमार, राजनदेव सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने चौरा हॉल्ट पर संबंधित ट्रेनों के ठहराव की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel