झाझा. प्रखंड क्षेत्र के हथिया गांव के दर्जनों युवा श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज में जल भरने को लेकर रविवार को रवाना हो गये. इस दौरान शिवभक्त अपने कंधे पर बोल बम व अन्य सामान लेकर रवाना हुए. रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं ने गांव में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की व भोले बाबा से परिवार, गांव व समाज के लिए सुख शांति की कामना की. श्रद्धालु छोटन सिंह, मनसुख सिंह, सूरज सिंह, सुमित सिंह, गौतम सिंह, रुनिष सिंह समेत कई लोगों ने कहा कि हमलोग लगातार श्रावण मास के शुरू होते ही भोला बाबा के दर्शन को जाते हैं. हमलोग गांव से सुल्तानगंज जाते हैं. जहां जल उठाकर भोला बाबा को अर्पित करते हैं. ग्रामीणों ने सुखद यात्रा की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

