23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाग पंचमी को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़, आम-कटहल की खूब हुई बिक्री

श्रावण मास की पंचमी तिथि को मनाये जाने वाले नाग पंचमी पर्व को लेकर अलीगंज बाजार समेत प्रखंड क्षेत्र के अन्य हिस्सों में सोमवार को जबरदस्त रौनक देखी गयी.

अलीगंज. श्रावण मास की पंचमी तिथि को मनाये जाने वाले नाग पंचमी पर्व को लेकर अलीगंज बाजार समेत प्रखंड क्षेत्र के अन्य हिस्सों में सोमवार को जबरदस्त रौनक देखी गयी. मंगलवार को होने वाले नाग पंचमी पूजा को लेकर बाजारों में आम और कटहल की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अलीगंज बाजार, चंद्रदीप, आढा सहित कई स्थानों पर लोगों ने कटहल व आम की जमकर खरीदारी की. दुकानदारों ने बताया कि इस बार आम और कटहल की मांग काफी बढ़ी है. अलीगंज बाजार के फल विक्रेताओं रोहित कुमार, विकास कुमार, जखीर मियां व औरंगजेब ने बताया कि बाजार में कटहल 12 से 15 किलो के भाव पर बिका, जबकि आम 25 से 50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा गया. गौरतलब है कि अलीगंज बाजार करीब 65 गांवों का मुख्य व्यापारिक केंद्र है, जिससे यहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं. नाग पंचमी के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष धार्मिक आस्था देखी जाती है. घर की महिलाएं सुबह से ही स्नान कर नाग देवता की पूजा में जुट जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा करने से घर-परिवार पर संकट नहीं आता और खेती-बारी में भी समृद्धि आती है. पूजा के दौरान नाग देवता को लावा (धान का फूला हुआ चावल) और दूध का भी भोग लगाया जाता है. पूजा के बाद बचा हुआ लावा घर के चारों ओर बिखेर दिया जाता है ताकि नाग घर में प्रवेश न करें. ग्रामीण मान्यता के अनुसार, वर्षा के समय बधार में पानी भरने के कारण नाग देवता ऊंचे स्थान की तलाश में गांवों की ओर बढ़ते हैं. ऐसे में उनकी प्रसन्नता के लिए लावा और दूध अर्पित किया जाता है. यह भी है कि क्षेत्र में धान की रोपनी का कार्य नाग पंचमी के बाद ही शुरू होता है. हालांकि, इस वर्ष लगातार तीसरे साल भी बारिश की कमी से किसान चिंतित हैं. ऐसे में इस बार महिलाओं और श्रद्धालुओं ने नाग पंचमी के मौके पर विशेष रूप से वर्षा के लिए भी पूजा-अर्चना करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel