चंद्रमंडीह . चकाई बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के 52 बीएलओ से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य 2025 सरकार का मुख्य कार्य एवं दायित्व के तहत आपको सफल संचालन एवं कार्य पूर्ण करने का दायित्व सौंपा गया है. जिसे आपके द्वारा करने में शिथिलता एवं लापरवाही बरती जा रही है. यह काफी खेद का विषय है. अतः इस संदर्भ में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. स्पष्टीकरण नहीं देने पर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए कार्यवाही की जा सकती है. इसके तहत प्रखंड क्षेत्र के भाग संख्या 208, 209, 210, 212, 213, 215, 219, 223, 225, 228, 230, 231, 232, 233, 240, 242, 245, 246, 252, 254, 255, 256, 258, 259, 262, 264, 265, 267, 269, 270, 271, 272, 273, 277, 280, 282, 283, 284, 285, 286, 287, 288, 289, 290, 291, 292, 293, 294, 295, 296,297 एवं 298 के बीएलओ शामिल हैं. बीडीओ द्वारा किए इस कार्रवाई से प्रखंड के बीएलओ के बीच हड़कंप देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

