12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरियों के स्वागत के लिए चकाई तैयार

श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत हो गयी है.

चकाई . श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत हो गयी है. सुल्तानगंज से जल भर बाबा धाम में जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की यात्रा शुरू हो गयी है. इसके साथ ही शिवभक्तों का जत्था भी चकाई पहुंचने लगा है. बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकीनाथ को जलार्पण के लिए निकलने वाले श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम व अन्य सुविधाओं के लिए प्रखंड प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था कर ली है. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न स्थलों पर कांवरिया यात्रियों के ठहराव के लिए विश्राम शिविर बनाये गये हैं. सीओ राजकिशोर साह ने बताया कि आंबेडकर भवन, अंचल कार्यालय प्रांगण, किसान भवन, मनरेगा कार्यालय सहित अन्य स्थलों पर अस्थायी विश्राम शिविर बनाये गये हैं, जहां पंखे और चौकी की व्यवस्था की गयी है.

पेयजल व चिकित्सा सुविधा का विशेष ध्यान

पेयजल के लिए दो चापाकल के अलावा पानी का टैंकर भी शिविर स्थल पर उपलब्ध रहेगा. चिकित्सा सुविधा के तहत प्रखंड कार्यालय के समीप एक चिकित्सा शिविर स्थापित किया गया है, जहां एक डॉक्टर और दो नर्सें आवश्यक दवाओं व प्राथमिक उपचार की सामग्री के साथ 24 घंटे तैनात रहेंगी.

शौचालय व सफाई की विशेष व्यवस्था

शौचालय की समस्या के समाधान के लिए अंचल कार्यालय के पीछे छह सीट वाले शौचालय का निर्माण कराया गया है, जबकि अन्य दो स्थानों पर पहले से तीन-तीन सीटों वाले शौचालय हैं. इसके अलावा दो नये स्थलों पर भी शौचालय निर्माण कराया जायेगा. सभी शौचालयों की नियमित सफाई के लिए सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गयी है.

सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त

बीडीओ कृष्णा सिंह ने बताया कि कांवरिया यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रखंड कार्यालय के सामने एक पुलिस शिविर बनाया जा रहा है, इसमें चार पुलिसकर्मियों के साथ दो महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी. यह शिविर रविवार से कार्यरत होगा. इसके अतिरिक्त चकाई एवं चंद्रमंडीह पुलिस की गश्ती टीमें लगातार कांवरियों की सुरक्षा में लगी हुई हैं. बटिया घाटी पार कराने के लिए विशेष सुरक्षा दल तैनात किया गया है, वहीं कई स्थानों पर चेकपोस्ट भी बनाये गये हैं.

दुकानदारों को रेट लिस्ट के साथ दी गयी हिदायत

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों व होटल संचालकों के साथ बैठक की है. उन्हें निर्देशित किया गया है कि कांवरियों के लिए भोजन व अन्य सामग्री की रेट लिस्ट बनाकर दुकानों व होटलों के आगे चस्पा करें. स्वच्छता बनाये रखने के लिए भी विशेष निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel