22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भरतपुर के ब्रह्मदेव 34 वर्षों से लगातार जा रहे हैं डाक बम

प्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव लाल यादव बीते 34 वर्षों से लगातार श्रावण माह में डाक बम के रूप में सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर पहुंचते हैं और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करते है.

श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को बाबा पर अर्पित करते है गंगाजल सोनो. प्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के भरतपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव लाल यादव बीते 34 वर्षों से लगातार श्रावण माह में डाक बम के रूप में सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर पहुंचते हैं और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करते है. खास बात यह है कि वे श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को डाक बम के रूप में बाबा भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करते है. उनकी यह शिव भक्ति क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वर्ष भी डाक बम के रूप में जलार्पण का उनका कार्यक्रम बन चुका है. शनिवार शाम वे सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान किए. रात्रि विश्राम के बाद वे रविवार को गंगाजल लेकर बाबाधाम के लिए कूच करेंगे. सोमवार को वे बाबा पर जलार्पण करेंगे. ऐसा ही कार्यक्रम प्रत्येक सोमवार को जलार्पण के लिए होगा. ब्रह्मदेव लाल यादव बताते है कि वे 1991 से लगातार हर वर्ष श्रावण माह में प्रत्येक सोमवार को डाक बम के रूप में बाबा पर जल चढ़ाते है. मेरी जो भी मनोकामना होती है वह बाबा वैद्यनाथ पूर्ण करते हैं. जब तक शरीर में शक्ति रहेगी डाक बम का यह सफर अनवरत जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel