झाझा. झाझा-सोनो मुख्य मार्ग एनएच 333 ए के भीठरा पेट्रोल पंप से बीते सोमवार देर संध्या बाइक में पेट्रोल लेकर घर जा रहे युवक का बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ. घायल की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पैलवाजन गांव निवासी एहसान अंसारी के रूप में हुई. घायल के स्वजनों ने बताया कि एहसान बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए भीठरा पेट्रोल पंप गया. पेट्रोल भरवा कर वापस घर आ रहा था. बाइक सड़क पर पड़े ईंट की चपेट में आ गया. जिससे बाइक अनियंत्रित होने पर एहसान बाइक समेत गिर गया और घायल हो गया. चिकित्सक ने घायल को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

