21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के इस जिले में दिखा दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, सिर पर है सफेद रंग के निशान

Bihar News: जमुई जिले के खैरा प्रखंड के ढाव इलाके में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध देखा. जिसका सिर सफेद रंग का था. पक्षी का वजन करीब 10 किलो बताया जा रहा है.

Bihar News: जमुई जिले के खैरा प्रखंड के ढाव इलाके में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध देखा. जिसका सिर सफेद रंग का था. ग्रामीणों ने बताया कि इस विशालकाय पक्षी का पंख चार फीट लंबा था. जिसे देखने के लिए मौके पर भीड़ जमा हो गई थी. इस पक्षी का वजन करीब 10 किलो बताया जा रहा है. इसे देखकर स्थानीय लोग हैरान हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गिद्धेश्वर पर्वत पर गिद्धों का बसेरा हुआ करता था. वहां पर कोई जा भी नहीं सकता है. करीब 20 सालों से अब वहां गिद्ध नजर नहीं आता है. अब गिद्धेश्वर जाने पर वहां गिद्ध नजर नहीं आते हैं. पहले वहां 24 घंटे गिद्ध नजर आते थे.

ग्रामीणों ने दी वन विभाग की टीम को सूचना

ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह-सुबह यहां पर बहुत बड़ा गिद्ध आया है. जिसे कोई पकड़ भी नहीं सकता है. जिसके बाद हमलोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गिद्ध के बारे में ग्रामीणों से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है.

Also Read: बिहार के इस जिले में होगा ओपन एयर थिएटर का निर्माण, फिल्मों और वीडियो एलबम की होगी शूटिंग

लगभग 25 साल बाद जमुई में दिखा गिद्ध

जमुई में एक बड़ा वन्य क्षेत्र है. जिसे गिद्धेश्वर वन्य क्षेत्र कहा जाता है. करीब दो दशक पहले तक गिद्धेश्वर पहाड़ी के चारों तरफ गिद्ध अक्सर देखे जाते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या में गिरावट होने लगी. फिर वह विलुप्त हो गई. ढाई दशक के बाद जमुई में लोगों को गिद्ध देखने को मिला है. ग्रामीण बताते हैं कि गिद्धों का मिलन पर्यावरण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel