झाझा. बिहार सरकार सूबे के निजी विद्यालयों की समस्याओं का सम्मान करते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें. निजी विद्यालयों के लिए क्यूआर कोड जारी करें. आठवीं कक्षा पास बच्चों का नामांकन उच्च विद्यालयों में करने और आरटीआई के अंतर्गत लंबित राशि निर्गत करने की समस्याओं का समाधान करें. उक्त बातें प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैय्यद शमायल अहमद ने रविवार को शहर के सनफ्लावर एकेडमी प्रांगण में जिला प्राइवेट विद्यालय के जिला सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार की निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण के साथ-साथ अनेक जिला में संचालित विद्यालयों पर भी ध्यान रखें. उसके संचालक व शिक्षकों के साथ सम्मान करते हुए कार्य करें. ताकि विद्यालय संचालकों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि निजी विद्यालय न सिर्फ शिक्षा की रीढ़ साबित हो रही है, बल्कि यह प्रत्येक क्षेत्र में अपने सफल छात्र-छात्राओं को भेज भी रहे हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि निजी विद्यालय में दाखिला के बाद विद्यालय पर भरोसा करें और उनके नियम के अनुसार ही कार्य करें. इससे न सिर्फ आपके बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा, बल्कि वह एक अच्छे नागरिक भी बनेंगे और भविष्य में वह देश की सेवा भी करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा ने की, जबकि मंच का सफल संचालन गिद्धौर केंद्रीय विद्यालय के निदेशक अमर कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना व सरस्वती वंदना कर किया गया. कार्यक्रम में सारडोनिक्स विद्यालय के निदेशक ई एम अख्तर के अलावा जिला भर के कई विद्यालयों के निदेशक ने सभा को संबोधित करते हुए अभिभावकों से विद्यालय संचालन में सहयोग की बात की. कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों व संचालकों को बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विजय कुमार पासवान, पुरुषोत्तम कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, सौरभ झा, विष्णु कुमार शर्मा, कन्नू झा समेत जिलाभर के संचालक व प्राचार्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

