सिकंदरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में वृद्धि की घोषणा के बाद शुक्रवार को इसका क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया. अब तक मिलने वाले 400 रुपये के स्थान पर पेंशनधारियों को प्रतिमाह 1100 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है. इस पहल पर सिकंदरा प्रखंड के नगर पंचायत सहित सभी 13 पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर इसे उत्सव के रूप में मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में स्थानीय विधायक प्रफुल्ल मांझी ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इसका सीधा लाभ राज्य के 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशनधारियों को मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान कई लाभुकों के मोबाइल पर 1100 रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आते ही माहौल खुशी से भर उठा. उपस्थित महिला एवं पुरुष लाभुकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने लाभुकों की समस्याओं को सुना और संबंधित कर्मियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ समय से मिले, इसके लिए प्रशासन सजग है. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख उषा देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश, अमरजीत कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे. समस्त पंचायतों में भी इसी प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन कर लाभुकों को जागरूक किया गया और उन्हें सम्मान के साथ पेंशन के महत्व की जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

