17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुड़पनियां में एक करोड़ तीस लाख से बनेगा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

प्रखंड क्षेत्र के अतिसुदूर ग्रामीण इलाका जुड़पनियां के लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर अब शहर नहीं आना पड़ेगा.

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के अतिसुदूर ग्रामीण इलाका जुड़पनियां के लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर अब शहर नहीं आना पड़ेगा. बिहार सरकार द्वारा अब उक्त जगह में एक करोड़ तीस लाख की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. इसे लेकर बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने पत्र निर्गत कर झाझा रेफरल अस्पताल को जानकारी दी है. नये अस्पताल भवन निर्माण को लेकर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक ने कहा कि जुड़पनियां झाझा विधानसभा क्षेत्र का सबसे सुदूर इलाका है. जहां स्वास्थ्य संबंधी संसाधन की सख्त जरूरत थी. इसे लेकर हमने राज्य सरकार व राज्य स्वास्थ्य समिति को लगातार पत्र लिखा है. उसी के आलोक में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही इसकी सारी प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि नए अत्याधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे. जहां चिकित्सक से लेकर सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेंगे. बाराकोला पंचायत के जुड़पनियां गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर पंचायत के लोगों ने स्थानीय विधायक श्री रावत को साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel