लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत जिनहरा गांव निवासी कृष्णा यादव पिता बेलू यादव को आपदा प्रबंधन के तहत अनुग्रह राशि दी गई है. जानकारी देते हुए सीओ रविकांत ने बताया कि बीते फरवरी माह में अगलगी में इनका घर जलकर राख हो गया था. सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को 32 हजार की अनुग्रह राशि दी गई. जबकि इसके पूर्व भी घटना के तुरंत बाद इन्हें 12 हजार रुपया दी गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

