25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई

बलियाडीह मामला व महाशिवरात्रि को लेकर आदर्श थाना परिसर में रविवार को एसडीपीओ राजेश कुमार की देखरेख में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

झाझा. बलियाडीह मामला व महाशिवरात्रि को लेकर आदर्श थाना परिसर में रविवार को एसडीपीओ राजेश कुमार की देखरेख में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बालियाडीह पंचायत के अलावा शहर एवं अन्य जगहों के कई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित होकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि अब भी पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर टिकी हुई है. कोई भी व्यक्ति यदि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करता है, तो उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बालियाडीह घटना में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में समाजसेवियों, प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए इसमें पहल करने को कहा. महाशिवरात्रि को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि शहर एवं अन्य जगहों से झांकी निकाली जाती है. इस दौरान सभी लोग अपने-अपने वालंटियर तैयार रखें और ससमय झांकी निकालें. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने शिवरात्रि पर्व के कमेटी सदस्यों से कहा कि सभी लोग अपना लाइसेंस बनवा लें. प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बना रहे. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन राम, बिहार खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष बबलू केसरी, जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया फखरुद्दीन अंसारी, मोइन अंसारी, मो फारूक, पप्पू यादव, अशोक यादव ,विकास सिंह,बिजय अग्रहरि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें