14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निक में जॉब फेयर, 219 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

राजकीय पॉलिटेक्निक, जमुई में शुक्रवार को संस्थान के प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में जॉब फेयर सह कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया.

एमएमएम (मदर–सन ग्रुप) व सिल्वर पंप्स एंड मोटर्स प्रा लिमिटेड ने किया कैंपस ड्राइव

जमुई. राजकीय पॉलिटेक्निक, जमुई में शुक्रवार को संस्थान के प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में जॉब फेयर सह कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एमएमएम (मदर-सन ग्रुप) तथा सिल्वर पंप्स एंड मोटर्स प्रा लिमिटेड कंपनियों ने छात्रों का चयन किया. कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के सभागार कक्ष में किया गया. जॉब फेयर की अध्यक्षता प्रशिक्षण व प्लेसमेंट पदाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने की, जबकि सहायक टीपीओ सुश्री मोनिका कुमारी के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस कैंपस ड्राइव में संस्थान के फाइनल ईयर एवं पासआउट कुल 180 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया तकनीकी परीक्षा के माध्यम से करायी गयी. साथ ही कुछ अन्य पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भी इसमें भागीदारी निभाई.

कंपनीवार चयन का विवरण

एमएमएम (मदर-सन ग्रुप) में कुल 115 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ, इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल : 66, मैकेनिकल : 22, कंप्यूटर साइंस : 27. वहीं सिल्वर पंप्स एंड मोटर्स प्रा लिमिटेड में कुल 104 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 59, कंप्यूटर साइंस : 24, मैकेनिकल : 21. सैलरी पैकेज, सिल्वर पंप्स एंड मीटर्स प्रा लिमिटेड : 19,000 प्रति माह, एमएमएम ( मदर-सन ग्रुप) : 17,683 रुपये प्रति माह.

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे जॉब फेयर छात्रों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. जॉब फेयर की सफलता से छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel