जमुई. गिद्धौर थाना क्षेत्र के महुलीगढ़ गांव निवासी वृद्ध रघुवर प्रसाद तांती ने पड़ोसी पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण व नाली बंद करने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि मेरे और पड़ोसी प्रदीप मंडल के मकान के पास स्थित सरकारी जमीन पर हमलोग वर्षों से आवागमन और नाली निकासी के लिए उपयोग करते आ रहे हैं. लेकिन पड़ोसी ने इसे बंद कर दिया. वृद्ध रघुवर तांती ने इस मामले में प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से मापी करवाकर अतिक्रमण हटवाते हुए वर्षों पुरानी नाली की निकासी को बहाल करवाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

