चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत परांची पंचायत के सिमरिया गांव निवासी तीस वर्षीय युवक अजय कुमार राय पिता स्व सहदेव राय की मौत केरल में भूस्खलन की चपेट में आने से हो गयी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय उप मुखिया अंकित कुमार राय के अनुसार अजय केरल में पाॅपलेन गाड़ी चलाता था. सोमवार को वह पाॅपलेन से पहाड़ी रास्ता बना रहा था. इसी दौरान पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर अजय के ऊपर ही गिर गया. जिसकी चपेट में आने से उसकी तत्काल मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस एवं बचाव दल वहां पहुंचकर शव को निकालने का प्रयास किया. लेकिन अत्यधिक मात्रा में मलवा के गिर जाने से मंगलवार को दोपहर बाद ही उसके शव को मलवे से निकाला जा सका. दो माह पूर्व ही वह घर से केरल गया था. साथ ही इसी सप्ताह वह वापस घर आने वाला था. अजय की मौत के बाद स्वजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक का लगभग चार वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. इधर, घटना के बाद से ही पत्नी सरस्वती कुमारी सहित अन्य लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

