9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक से 65 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरियम पहाड़ी व असरखो जाने वाले रास्ते के जीरो प्वाइंट मोड़ से चरकापत्थर पुलिस ने बीते रविवार की रात्रि एक बाइक से 65 बोतल विदेशी शराब बरामद की.

जंगल के रास्ते बाइक से शराब तस्करी का हो रहा था प्रयास, चरकापत्थर जीरो प्वाइंट पर पुलिस की कार्रवाई सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरियम पहाड़ी व असरखो जाने वाले रास्ते के जीरो प्वाइंट मोड़ से चरकापत्थर पुलिस ने बीते रविवार की रात्रि एक बाइक से 65 बोतल विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान बाइक चालक अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा. दरअसल, बाइक से शराब ले जाने की गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ उक्त मोड़ पर बाइक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दूर से ही पुलिस वाहन देख बाइक चालक अपने अपाची बाइक को रोककर फरार हो गया. पुलिस ने पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वह जंगल में चला गया. बाइक पर रखे एक काले रंग के बड़े बैग की जब जांच की गयी तब उसमें से 375 एमएल के विभिन्न ब्रांड के 65 बोतल विदेशी शराब भरे बोतल मिले, इसमें कुल 24.375 लीटर शराब था. थानाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि थाना से आधा किलोमीटर दूर जीरो प्वाइंट पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग के बाइक से शराब ले जाया जा रहा है. सूचना पर बाइक की प्रतीक्षा करने लगे. 10 बजे रात्रि बाइक खड़ा कर अंधेरे में तस्कर भाग गया. बाइक पर रखे काले रंग के बड़े बैग की तलाशी ली गयी. जिसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें मिली. शराब और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया और फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. हरियाणा के रजिस्ट्रेशन वाले उक्त बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel