चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के पचकठिया के जंगली व पहाड़ी इलाकों में सोमवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की विशेष टीम व जमुई जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने पचकठिया के देव पहाड़ के समीप से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये 46 डेटोनेटर सहित अन्य सामान को बरामद किया. जानकारी देते थानाध्यक्ष कुंज बिहारी कुमार ने बताया कि डेटोनेटर के अतिरिक्त नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये नक्सली वर्दी, कई तरह की रसीद, हस्तलिखित व कंप्यूटर कृत दस्तावेज और फाइल को भी पुलिस ने बरामद किया है. बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में चिहरा थाना में मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

