गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के निचली सेवा स्थित पुराने पंचायत भवन के समीप राजा सागर आहर किनारे 440 वोल्ट बिजली तार जमींन से महज पांच फीट की ऊंचाई पर झूलने से लोगों की जान के लिए खतरा बनी हुई है. इसे लेकर बिजली विभाग पूरी तरह से बेखबर बना हुआ है. स्थानीय निवासी चंदन यादव, इंद्रदेव साव, ललन साव और रामू पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत तार का यह आलम बीते कई माह से है और जानकारी दिये जाने के बाद भी विभाग इसे लेकर उदासीन बना हुआ है. लोगों ने बताया कि तेज हवा चलने पर तार जमीन से भी स्पर्श हो जाता है, इससे चिंगारी भी निकलते रहती है. इसकी चपेट में आने से कई मवेशी को भी नुकसान हो चुका है. लोगों ने बताया कि इस आहार के समीप से प्रतिदिन लोग आवाजाही करते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. स्थानीय लोगों में विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि इसे लेकर शीघ्र पहल नहीं किया जाता है तो बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य हो जायेगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

