10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनो स्थित हॉस्टल से 15 वर्षीय छात्र दो दिनों से लापता

प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय वरशिप इंग्लिश मीडियम स्कूल सह हॉस्टल से नवम वर्ग का एक छात्र रोशन कुमार (15) बीते दो दिनों से लापता है.

-पिता ने थाने में आवेदन देकर खोजने की लगायी गुहार सोनो. प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय वरशिप इंग्लिश मीडियम स्कूल सह हॉस्टल से नवम वर्ग का एक छात्र रोशन कुमार (15) बीते दो दिनों से लापता है. बटिया थाना क्षेत्र के कटावत गांव निवासी रोशन के पिता धर्मेंद्र मिस्त्री ने थाना में आवेदन देकर लापता पुत्र के खोज की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि बीते 8 जुलाई 2025 को उन्होंने अपने दो पुत्र रोशन कुमार और किसन कुमार का नामांकन सोनो के वरशिप इंग्लिश मीडियम स्कूल सह हॉस्टल में करवाया था. स्कूल के प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद गुप्ता ने दोनों बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन 10 जुलाई की रात करीब 8 बजे उमेश प्रसाद गुप्ता ने फोन कर बताया कि रोशन को ट्यूशन पढ़ने बाहर भेजा गया था, लेकिन वह अब तक हॉस्टल नहीं लौटा है. इसके बाद 11 जुलाई को रोशन के पिता धर्मेन्द्र खुद हॉस्टल पहुंचे और अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन रोशन का कोई पता नहीं चला. धर्मेन्द्र का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने 10 जुलाई को उन्हें पुलिस को सूचना देने से भी रोका था. अब जबकि रिश्तेदार व अन्य जगहों पर उसकी खोजने पर भी निराशा हाथ लगी है तब थाने में आवेदन देकर बेटे को खोजने की गुहार लगायी है. वहीं प्रधानाध्यापक के पुत्र ने बताया कि रोशन उच्च विद्यालय सोनो में नवम वर्ग का छात्र था. मेरे हॉस्टल में सिर्फ रहने की व्यवस्था की गयी थी. 10 जुलाई को वह दिन में उच्च विद्यालय पढ़ने गया था. शाम में स्कूल से हॉस्टल आया और फिर ट्यूशन के लिए निकल गया. उसने ट्यूशन भी पूरे समय तक पढ़कर निकला था उसके बाद वह हॉस्टल आया ही नहीं. खोजबीन के बाद रात्रि में उनके पिता को सूचना दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel