18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा प्रबंधन को लेकर दिया प्रशिक्षण

जमुई : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नवमी बटालियन बिहटा के द्वारा समाहरणालय संवाद कक्ष में जिले के अलग-अलग विभागों के प्रधान और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रभारी शशि शंकर ने बताया कि जिले में आपदा के लिए फैमिलियराइजेशन को लेकर आपदा मोचन बल के सदस्यों द्वारा सभी […]

जमुई : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नवमी बटालियन बिहटा के द्वारा समाहरणालय संवाद कक्ष में जिले के अलग-अलग विभागों के प्रधान और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रभारी शशि शंकर ने बताया कि जिले में आपदा के लिए फैमिलियराइजेशन को लेकर आपदा मोचन बल के सदस्यों द्वारा सभी अधिकारियों का अभ्यास कराया गया.

उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोगों को जिले में आने वाली आपदा को लेकर सार्वजनिक रूप से पूर्व में भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है. सर्वप्रथम आपदा मोचन बल के द्वारा 15 नवंबर को जिले के सभी चिकित्सक और आशा कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया है.
इसके पश्चात 16 नवंबर को काकन पंचायत के लोगों को, 18 नवंबर को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षकों और बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया है. 19 नवंबर को पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को चकाई और सोनो प्रखंड के प्रखंड कर्मी, अलग-अलग पंचायत के पांच पांच वॉलिंटियर, पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
22 नवंबर को खैरा, सिकंदरा और अलीगंज, 23 नवंबर को गिद्धौर, झाझा और लक्ष्मीपुर के प्रखंड के पदाधिकारी कर्मी वॉलिंटियर और थाना कर्मी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी लोगों को भूकंप और आगजनी से बचाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा कम जगह में अधिक से अधिक लोगों के जान माल की सुरक्षा करने और अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया.
साथ ही किसी भूकंप अथवा आगजनी की घटना में नुकसान होने पर प्राथमिक उपचार पहुंचाने और परिस्थिति के अनुसार समुचित कदम उठाने को लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को आपदा से बचाव के लिए सजग करना और समुचित कदम उठाने के लिए भी प्रेरित करना. मौके पर अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद के अलावे दर्जनों पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें