21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के बाद महिला की मौत पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लक्ष्मीपुर : प्रसव के बाद महिला की हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों से गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरडीह उच्च विद्यालय के पास जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 को घंटों जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रशासन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद […]

लक्ष्मीपुर : प्रसव के बाद महिला की हुई मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों से गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरडीह उच्च विद्यालय के पास जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 को घंटों जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रशासन द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटवाया गया तब जाकर आवागमन चालू हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत नजारी पंचायत के महादलित टोला साकल गांव वासी गुरु मांझी की 21 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी गुरुवार सुबह छह बजे के आस पास रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर प्रसव कराने पहुंची. प्रसव कराने के बाद जब महिला को बिल्डिंग अधिक मात्रा में होने लगी तो उसे जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गयी.
बच्चा सुरक्षित है तथा लड़की है. मृतक महिला को लेकर जब परिजन गांव लौटा तो ग्रामीण मौत के बाद आक्रोशित होकर रोड को जाम कर दिया. तथा मुआवजे की मांग करने लगे. जाम की खबर सुन बीडीओ अतुल प्रसाद सीओ मनोज कुमार तथा एस आइ नागेश्वर तिवारी पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद जाम को हटाया.
ग्रामीणों की मांग एक लाख नगद तथा आवास की मांग कर रहे थे. जिसपर बीडीओ ने सरकारी प्रावधान के अनुसार जो लाभ मिलने वाला है उसे दिया जायेगा. आवास के लिए भी प्रयास किया जायेगा. तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पंचायत सेवक योगेंद्र यादव ने तीन हजार रुपये दिये.
नर्स की लापरवाही से प्रसव कराने आयी महिला की गयी जान
नर्स की लापरवाही के चलते प्रसव कराने आयी पिंकी कुमारी की जान चली गयी. नर्स पैसे की लालच में समुचित व्यवस्था अस्पताल में नहीं रहने के बाद भी सीरियस महिला का प्रसव कराने के लिए तैयार हो जाती है. जब स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे रेफर कर दिया जाता है.
वही हाल पिंकी कुमारी के साथ भी हुआ. महिला गुरुवार सुबह छह सात बजे के आस पास प्रसव कराने रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर पहुंची. उस वक्त महिला की हालत ठीक नहीं थी उसे खून की काफी कमी थी.
जैसा कि उस वक्त ड्यूटी में तैनात नर्स ने बतलाया. उसने परिजन को कहा कि खून की कमी है जमुई लेकर जाओ परिजन ले जाने को तैयार नहीं हुआ. तबतक दूसरे नर्स की ड्यूटी हो गयी. उसने प्रसव कर दिया. जब रेफरल में खून की कोई व्यवस्था नहीं थी तो उसे रेफर कर देना चाहिए था.
रेफर नहीं कर मरीज के परिजनों को झांसा देकर प्रसव करा दिया. परिजनों ने बतलाया कि प्रसव के पूर्व कुछ भी नहीं बतलाया गया तथा कहा गया कि पेसेंट का हालत खराब है जमुई ले जाओ. इस तरह की पहले भी घटना नर्स की लापरवाही से हो चुकी है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं करती न ही रेफरल अस्पताल में समुचित व्यवस्था करती है। जिससे आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें