28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नक्सलियों ने शिक्षक को गोलियों से भूना

खैरा (जमुई) : हथियारबंद नक्सलियों ने बुधवार की रात शिक्षक दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने सिर में पांच गोलियां मारी हैं. मृत शिक्षक चरकापत्थर थाने के टहकार गांव निवासी बाजो यादव का 28 वर्षीय पुत्र था. पुलिस ने गुरुवार की सुबह उसके शव को खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसैया-बीछागढ़ पथ […]

खैरा (जमुई) : हथियारबंद नक्सलियों ने बुधवार की रात शिक्षक दिनेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने सिर में पांच गोलियां मारी हैं.
मृत शिक्षक चरकापत्थर थाने के टहकार गांव निवासी बाजो यादव का 28 वर्षीय पुत्र था. पुलिस ने गुरुवार की सुबह उसके शव को खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसैया-बीछागढ़ पथ पर मिलनियाटांड़ गांव के समीप से बरामद किया है. पुलिस ने शव के पास से नक्सली पर्चा भी बरामद किया है.
पर्चे में नक्सली सुरंग यादव को पुलिस के समक्ष सरेंडर करवाने वाले जन विरोधी, पार्टी विरोधी, क्रांति विरोधी दिनेश यादव को जनता की अदालत में मौत की सजा, निवेदक भाकपा माओवादी लिखा है. नक्सलियों ने दिनेश यादव को बुधवार देर शाम फोन कर मिलने को बुलाया तथा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल से दो कारतूस तथा पांच खोखे बरामद किये गये हैं. वह सोनो प्रखंड अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय, बाबाथान में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत था तथा चरकापत्थर में एक बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र तथा एक मोबाइल दुकान का संचालन भी करता था.
पिता ने बताया कि अन्य दिनों की भांति बुधवार को भी दिनेश अपने सीएसपी से संध्याकालीन कार्यों को निबटा कर अपनी दुकान में था. इसके बाद वह किसी को बिना कुछ बताये चला गया. पूछताछ में लोगों ने शाम को खटहरा चौपाल के पास देखने की बात बतायी थी.
पिता ने आशंका जताते हुए कहा है कि हो सकता है अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर नक्सली पर्चा छोड़ कर इसे नक्सली घटना का रूप देने की कोशिश की है. एसपी अभियान सुधांशु कुमार, थानाध्यक्ष दलजीत झा, अवर निरीक्षक सुनील कुमार, रविशंकर कुमार तथा चरकापत्थर थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ, सैप, बीएमपी के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.
एसपी अभियान श्री कुमार ने बताया कि यह साफ जाहिर होता है कि नक्सलियों ने ही घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सभी विंदु पर छानबीन कर रही है. जल्द ही घटना को लेकर खुलाशा कर दिया जायेगा.
बांधकर किया गया दिनेश की हत्या
जमीन पर पड़ा शव को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. बताते चलें कि मृतक का दोनों हाथ मोफलर से बंधा था. दिनेश का सिर भी पुरे तरह से क्षत-विक्षत था. जिसे देख रोंगटा खड़ा हो रहा था. लोगों की मानें तो गोली मारने से पूर्व दिनेश का जमकर पिटाई किया गया. उसके बाद एक-एक कर पांच गोली मार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें