धरहरा : नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा बाजार में नक्सलियों ने पुन: हस्तलिखित परचा फेंक कर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है. परचा मिलने के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. वहीं पुलिस भी लगातार परचा मिलने से परेशान है. हालांकि पुलिस ने दर्जन भर परचा को जब्त किया है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह बंगलवा बाजार में लोगों ने कई स्थानों पर नक्सली परचा देखा. सूचना मिलते ही परचा देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी.
परचा पर लाल रंग से नक्सलियों से धमकी लिखा था. जिसमें ” भारत के गरीब, मजदूर किसान एक हो, जनविरोधी पार्टी विरोधी को इलाका से मार भगाये एवं वन विभाग के जमीन को खेत बनाना बंद करो, जंगल काटना बंद करो ” का नारा लिखा हुआ था. कोठवा गांव से बंगलवा बाजार तक मुख्य सड़क पर दर्जन भर परचा फेंका हुआ था. परचा देखते ही स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. बताया जाता है कि धरहरा प्रखंड में नक्सलियों के घटते जनाधार को पुन: वापस लाने के लिए इन दिनों नक्सलियों ने अपनी गतिविधि बढ़ा दिया है.
विदित हो कि नक्सलियों ने पांच दिन पूर्व आजीमगंज पंचायत के नोनिया पहाड़ के समीप एक खेत में लैंड माइंस लगा कर पुआल की ढेर में आग लगाकर पुलिस को ट्रैप करने का प्रयास किया. वह तो नक्सलियों की मंशा को भांप कर पुलिस वहां नहीं गयी. अगर जाती तो लैंड माइंस विस्फोट कर उसे उड़ा दिया जाता. नक्सलियों ने वहां भी दर्जनों परचा फेंक कर लोगों को अपनी उपस्थिति का एहसास कराया.