जमुई. बेरोजगारी के दौर में श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के द्वारा शनिवार को संयुक्त श्रम भवन सोनपे में एक दिवसीय रोजगार मेला का सफल आयोजन किया गया. इस दौरान मेला में जिले भर से कुल 35 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें से 11 युवाओं का चयन मौके पर ही किया गया. जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि यह जॉब कैंप युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, इसमें चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और दक्षता से संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के रोजगार कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी के अवसर मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

