महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के पत्रकार चौक पर बीते चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान बुधवार को पटना में मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की देर शाम जंदाहा के अंधराबड़ से महुआ गांधी चौक आने के दौरान संजय शर्मा की पत्नी मंजू देवी देसरी मार्ग पर पत्रकार चौक के समीप सड़क के बीचों बीच बने ब्रेकर पर बाइक से नीचे गिर गयी थी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया था. पटना में इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूर्व सैनिक का 95 वर्ष की आयु में निधन, लोगों ने दी श्रद्धांजलि राजापाकर. प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के नारायणपुर ग्राम निवासी पूर्व सैनिक बंगाली बैठा के निधन पर बुधवार के दिन उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड के अनेक पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, ग्रामीण उपस्थित हुए. सभी लोगों ने उनके शव पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. भाजपा के जिला महामंत्री पप्पू कुमार ने कहा कि स्वर्गीय बंगाली बैठा 1965 एवं 1971 की लड़ाई में शामिल हुए थे एवं दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिये थे. आज 95 वर्ष के उम्र में उनका निधन हो गया. उनके परिवार में सभी सेना में है. उनका पोता से लेकर पुत्र तक सभी देश की सीमा पर देश की सुरक्षा कर रहे हैं. श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमार सौरभ, जिला पार्षद गुंजा कुमारी, मुखिया बेबी देवी, सुनील कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री पप्पू कुमार, अमरेश सिंह, निशांत कुमार, अरविंद सिंह, विजेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, महेंद्र राय, देवेंद्र बैठा सहित अनेक लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है