हाजीपुर. महाशिवरात्रि का पर्व आज बुधवार को मनाया जायेगा. इस अवसर पर शहर के शिव मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. आचार्यों का कहना है कि इस बार महाशिवरात्रि पर कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिससे शिवभक्तों के लिए यह बेहद खास हो गयी है. साथ ही महाशिवरात्रि को सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में मन से किये जाने वाले काम का अच्छा फल प्राप्त होता है. आचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर सूर्य, बुध और शनि के कुंभ राशि में विद्यमान होने से त्रिग्रही योग और साथ में बुधादित्य योग भी बन रहा है. कुंभ शनि की राशि है और सूर्य शनि के पिता हैं. ऐसे में, सूर्य अपने पुत्र शनि के घर में रहेंगे. वहीं, शुक्र राहु के साथ मीन राशि में होंगे. इस तरह कुंभ राशि में पिता-पुत्र तथा मीन राशि में गुरु-शिष्य के योग में भगवान शिव की पूजा की जायेगी.
शिव भक्तों के लिए बेहद शुभ संयोग
आचार्य ने बताया कि सनातन धर्म में महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का महत्वपूर्ण पर्व है. यूं तो प्रत्येक माह में शिवरात्रि होती है, लेकिन फागुन कृष्ण त्रयोदशी का दिन वेद और पुराणों में परम पुण्यदायक माना गया है, जिसे महाशिवरात्रि कहते हैं. इसी दिन भगवान शंकर के साथ माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन उपवास और जागरण का विशेष महत्व है. महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में लोग उपवास रखकर भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं. माना जाता है कि पार्वती एवं महादेव इस दिन अत्यंत प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं. जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा और जलाभिषेक करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है.शहर में जोर-शोर से तैयारी
शहर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस अवसर पर शहर के कटरा स्थित बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी जोरों पर है. साथ ही नगर के मठ-मंदिरों और शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. भगवान शिव के अभिषेक के लिए उमड़ने वाली भीड़ को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो. शहर के आवासीय परिसरों में भी उत्साह का माहौल है. लोग पूजा-अर्चना और व्रत की तैयारी में जुटे हुए हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों तथा अनेक सार्वजनिक स्थलों पर अष्टयाम यज्ञ और संकीर्तन का आयोजन किया गया है. नगर के हेलाबाजार स्थित आदि हरिहरनाथ गौरीशंकर मंदिर, गांधी चौक स्थित बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर, राजेंद्र चौक स्थित शिव मंदिर, कौनहारा घाट स्थित नेपाली मंदिर तथा बाबा विशालनाथ मंदिर समेत अन्य शिवालयों में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और अभिषेक की तैयारी में लोग जी-जान से जुटे हैं.लाखों लोग होंगे शिव बरात में शामिल
नगर महादेव बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से हर साल निकलने वाली शिव विवाह शोभायात्रा की तैयारी इस बार धूमधाम से की गयी है. मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में निकलने वाली शिव बरात उत्तर बिहार की अनोखी शोभायात्रा होती है. इसमें लगभग एक लाख लोग शामिल होते हैं. बरात की शोभा बढ़ाने के लिए जिले एवं राज्य के अन्य क्षेत्र से बैंड-बाजा ग्रुप और संगीत की ट्राॅलियां इसमें शामिल होती हैं. एक किलोमीटर से अधिक लंबी शोभायात्रा में दर्जनों बैंड-बाजे एवं ट्रालियों के अलावा भूत-बैताल सहित लगभग एक सौ देवी-देवताओं की झांकियां होंगी. इन झांकियों में लगभग पांच सौ कलाकारों की सहभागिता होगी. इसके अलावा जिले के लालगंज, जंदाहा समेत अन्य नगरों में भी महाशिवरात्रि पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी में सभी जगहों पर भक्तजन लगे हुए हैं.हाथी-घोड़े, भूत-बैताल और झांकियों संग निकलेगी भव्य शिव बरात
बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय इस बार भी बाबा भोले के गाड़ीवान बनेंगे. मंदिर न्यास समिति की ओर से जारी सूचना के मुताबिक शोभायात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़े और भूत-बैतालों की टोली के साथ भगवान शिव का रथ निकलेगा. इसमें एक मिलिट्री बैंड, पांच बैंड पार्टियां, 10 ऑर्केस्ट्रा बैंड ट्रॉलियां, 10 भांगड़ा बैंड के अलावा करीब 60 झांकियां शामिल होंगी. इस बार महाकुंभ की झांकी भी देखने को मिलेगी. शोभायात्रा में शहर के नखास चौक से मस्जिद चौक के बीच बैंड पार्टियां तथा हेलाबाजार से मस्जिद चौक के बीच झांकियों का काफिला सजेगा. मंदिर परिसर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भगवान शिव का रथ लेकर कटरा रोड से गुजरेंगे. सुबह 8.30 बजे मंदिर के मुख्य अर्चक प्रशांत तिवारी गर्भगृह में मुख्य अतिथि के साथ पूजा-अर्चना करेंगे. नौ बजे न्यास समिति की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत और 9.30 बजे शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के मस्जिद चौक, थाना चौक, गुदरी बाजार, राजेंद्र चौक, यादव चौक, अनवरपुर चौक, डाकबंगला रोड होते अक्षयवट राय स्टेडियम में पहुंचेगी. स्टेडियम में पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है