9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसंता जहानाबाद में संदिग्धावस्था में महिला की मौत

ग्रामीणों ने बताया की महिला ने जमीन का बंटवारा कर बैंक से पैसा उठाकर घर बनाया था

लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद पंचायत के बलुआ बसंता गांव में एक 40 वर्षीय महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस पहुंच कर, जांच पड़ताल में जुट गयी. महिला की पहचान बलुआ बसंता गांव के ग्वाला टोली के शिव कुमार राय की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लालगंज थाना क्षेत्र के बलुआ बसंता में एक 40 वर्षीय महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया की महिला ने जमीन का बंटवारा कर बैंक से पैसा उठाकर घर बनाया था. पड़ोसी उसके घर पर कब्जा कर रहा था. जिसको लेकर पंचायत स्तर पर बैठक भी हुई थी. लेकिन, मामले का निष्पादन नहीं हुआ था और इसी को लेकर विवाद व गाली-गलौज भी हुआ था. सोमवार की सुबह पता चला कि महिला की संदिग्धावस्था में मौत हो गयी. मृतक महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं.

इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और गश्ती दल को भेजा भी गया है. लेकिन इस संबंध में कोई आवेदन प्राप्त नहीं है.आ वेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel