10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : सदर अस्पताल रोड के आधा-अधूरा निर्माण के बाद सड़क पर बने गड्ढे दे रहे हादसे को दावत, नगर परिषद प्रशासन मौन

शहर का सदर अस्पताल रोड आधा-अधूरा निर्माण के बाद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. उत्पाद थाने के पास से लेकर नगर थाना होते हुए मस्जिद चौक तक सड़क की ऐसी जर्जर स्थिति है कि बाइक एवं अन्य वाहन चालकों का चलना भी दूभर हो गया है.

हाजीपुर. शहर का सदर अस्पताल रोड आधा-अधूरा निर्माण के बाद अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. उत्पाद थाने के पास से लेकर नगर थाना होते हुए मस्जिद चौक तक सड़क की ऐसी जर्जर स्थिति है कि बाइक एवं अन्य वाहन चालकों का चलना भी दूभर हो गया है. खासकर बाइक एवं इ-रिक्शा चालकों को जान हथेली पर लेकर चलना पड़ता है. कई स्थानों पर बने खतरनाक गड्ढे में गिरकर आये दिन बाइक चालक घायल हो रहे हैं, लेकिन पर न तो नगर परिषद प्रशासन की नजर पहुंच रही है और न ही जिला प्रशासन इस मामले में संज्ञान लेना उचित समझ रहा है. इससे व्यवसायियों एवं राहगीरों में नगर परिषद प्रशासन के प्रति आक्रोश पनपने लगा है. लगभग दो माह पूर्व नगर परिषद प्रशासन की पहल पर गांधी चौक से कचहरी रोड तथा अस्पताल रोड में रबर मैट रोड का निर्माण कार्य शुरु कराया गया था. गांधी चौक से राजेंद्र चौक तक सड़क पर रबर मैट सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा दिया गया था. अस्पताल रोड में भी उत्पाद थाना तक सड़क का निर्माण कार्य हुआ, लेकिन उत्पाद थाना तक पहुंचते ही योजना दम तोड़ गयी. सड़क निर्माण कार्य नहीं होने के कारण कई स्थानों पर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी. इससे राहगीरों के साथ अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हल्की बारिश में भी सड़क पर हो जाता है जलजमाव

स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि अस्पताल रोड में हल्की बारिश में भी सड़क पर घुटने भर पानी का जमाव हो जाता है. अस्पताल रोड में नाले का व्यवस्थित तरीके से निर्माण नहीं होने के कारण लोगाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल रोड में नगर थाने के पास से लेकर मस्जिद चौक तक नाले की जर्जर स्थिति के कारण अन्य दिनों में भी नाले का पानी सड़क पर बहता रहता है. इससे लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. नाला से निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोग नाक बंद कर आने-जाने के लिए विवश हो जाते है.

स्थानीय वार्ड पार्षद के प्रति लोगों का पनप रहा गुस्सा

अस्पताल रोड के व्यवसायियों एवं वार्डवासियों ने स्थानीय वार्ड पार्षद के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल रोड में सदर अस्पताल के साथ नगर थाना, उत्पाद थाने के साथ दर्जनों डॉक्टरों के क्लिनिक भी हैं. प्रतिदिन हजारों मरीज इस रोड में इलाज के लिए आते हैं, लेकिन जर्जर सड़क, नाल से निकलने वाली दुर्गंध तथा उड़ने वाली धूल के कारण इलाज से ठीक होने की जगह और बीमार हो जाते हैं. इसके लिए लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद को जिम्मेदार ठहराते हुए गुस्सा जाहिर किया है. लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से अस्पताल रोड में नाले के साथ सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

सिवरेज का काम पूरा नहीं होने के कारण नहीं हो रहा सड़क का निर्माण

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अस्पताल रोड में सीवरेज का काम पूरा नहीं होने के कारण सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया गया है. जल्द ही सीवरेज का कार्य पूरा हाेने के बाद उत्पाद थाने से लेकर थाना चौक तक सड़क तथा नाले का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सीवरेज निर्माण एजेंसी के संवेदक से बात कर काम पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel