हाजीपुर. महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. शहर में 20 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 49 अन्य प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व महिला-पुरुष पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस पदाधिकारियों को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर शोभायात्रा पर नजर रखने के लिए सड़क किनारे सभी ऊंची बिल्डिंगों पर पुलिस के जवान को तैनात कर वीडियो कैमरा व ड्रोन से नजर रखी जायेगी. इस संबंध में डीएम-एसपी ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी करते हुए मंगलवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को नगर समेत सभी थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर किसी भी प्रकार के जुलूस पर नर रखने और विधि-व्यवस्था संधारण का आदेश दिया गया है. विभिन्न 20 थानों में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर सुरक्षित रखा गया है. ये क्षेत्र में किसी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंच कर विधि-व्यवस्था संभालेंगे. वहीं, हाजीपुर शहर के विभिन्न 28 स्थानों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जबकि सभी प्रखंडों में 16 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है.
कंट्रोल रूम से ली जायेगी पल-पल की जानकारी
06224-260220 कंट्रोल रूम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकार को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार में प्रतिनियुक्त किया गया है. किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर ये अविलंब वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यकतानुसार प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया है. सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाप्रभारी को समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत महाशिवरात्रि के अवसर पर सतत एवं कड़ी निगरानी रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करने का आदेश दिया गया है.सुबह 6 से रात्रि 8 बजे तक बंद रहेगी बिजली की सप्लाइ
सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. वहीं बिजली विभाग को सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक चिह्नित जगहों पर विद्युत सप्लाइ बंद रखने का निर्देश दिया है.सुगम यातायात के लिए तैनात रहेगी पुलिस
ट्रैफिक इंस्पेक्टर को यातायात पुलिस एवं पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर सुगम यातायात की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहीं अग्निशाम पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक अग्निशाम दस्ता की प्रतिनियुक्ति वाहन के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है’ सिविल सर्जन को जिला नियंत्रण कक्ष में दो एंबुलेंस, चिकित्सक दल को आवश्यक उपकरण तथा जीवनरक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.
अफवाह फैलाने वाले को तुरंत करें गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर प्रशासन की पूरी नजर है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को विभिन्न धारा के तहत तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी होगी. यही नहीं जुलूस में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है