24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

देसरी रेलवे स्टेशन कुछ दूरी पर बुधवार की दोपहर रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने की सूचना स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन को दी.

हाजीपुर. देसरी रेलवे स्टेशन कुछ दूरी पर बुधवार की दोपहर रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने की सूचना स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन को दी. सूचना पाकर पहुंची जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में हाजीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देसरी रेलवे स्टेशन के चार नंबर ढलान के समीप रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी, मगर किसी को कुछ भी पता नहीं था. मामले के छानबीन के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रेन से गिरने से इसकी मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. बुधवार की शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. शादी समारोह में कैमरा चोरी, प्राथमिकी दर्ज जंदाहा. जंदाहा थाना के धधुआ गांव स्थित एक शादी समारोह में वीडियो रिकार्डिंग करने आए कैमरामैन की वीडियो कैमरा अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया. इस मामले में हाजीपुर के मीनापुर निवासी उत्तम कुमार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी करायी है. मीनापुर निवासी रामवृक्ष महतो के पुत्र की शादी को लेकर जंदाहा के धधुआ गांव में कन्या पक्ष संजय महतो के घर बारात आयी थी, जिसमें वीडियो रिकार्डिंग करने हेतु उनके कर्मचारी रोशन कुमार वीडियो कैमरा लेकर आया था. शादी का कार्य संपन्न होने के बाद सुबह में कैमरामैन वीडियो कैमरा गाड़ी में रखकर बाथरूम गया, उसी दौरान किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी वीडियो कैमरा चोरी कर गायब कर दिया गया. पुलिस प्राथमिकी कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel